featured दुनिया देश

पाकिस्तानी पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मुद्दे पर की बातचीत

इमरान खान पाकिस्तान पीएम पाकिस्तानी पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मुद्दे पर की बातचीत

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से फोन पर बातचीत की। सीएम ने एंतोनियो गुतारेस से कश्मीर का मुद्दा उठाया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने इस पर विस्तृत विवरण के बिना ही यह जानकारी दी। भारत ने खान को कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान को अपने काम से मतलब रखने और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताने पर संयुक्त राष्ट्र की राय पूछी। इस पर दुजारिक ने न्यूज ऐजेंसी पीटीआई से कहा कि कश्मीर पर हमारे रुख को दोहराया गया है।

 

इमरान खान पाकिस्तान पीएम पाकिस्तानी पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मुद्दे पर की बातचीत
पाकिस्तानी पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मुद्दे पर की बातचीत

इसे भी पढ़ेंःट्रंप और UN के महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा पर चर्चा की

दुजारिक ने सुरक्षा परिषद के आदेश के तहत एक पर्यवेक्षक समूह है। उनका इशारा ‘भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ (यूएनएमओजीआईपी) की ओर था। दुजारिक ने बताया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री महासचिव से बात करना चाहते थे। कहा कि यह सामान्य है कि महासचिव सरकारों और राष्ट्रों के प्रमुखों से बात करते हैं और जैसा कि मैंने कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि फोन पर बातचीत हुई है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दा उठाया।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए कहा था कि कश्मीरियों को उनके भविष्य का फैसला करने की अनुमति दी जानी चाहिये। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र में भारत के कथित मानवाधिकार के उल्लंघनों का मुद्दा भी उठाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनकी ओर से आ रहा यह बयान उनके पाखंड और दोहरेपन का दिखावा है।

Related posts

‘सड़क पर बंगाल की राजनीति’,ममता के बाद अब स्मृति ईरानी ने दौड़ाई स्कूटी

Sachin Mishra

पश्चिम बंगाल: एक और बच्चे की मौत का कारण बना ब्लू व्हेल गेम

Rani Naqvi

लखनऊ: 24 अगस्त से यूपी आदर्श व्यापार मंडल करेगा अभियान की शुरुआत, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh