दुनिया

पाकिस्तान विस्फोट में मरने वालों की संख्या 36 हुई

Pakistan blast death toll was 36 पाकिस्तान विस्फोट में मरने वालों की संख्या 36 हुई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पश्चिमोत्तर कबायली मोहमंद एजेंसी में शुक्रवार दोपहर नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। पाकिस्तान में शनिवार शाम जारी आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न अस्पतालों में 13 घायलों की मौत हो गई, जिसके बाद बीते 24 घंटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट में 16 अन्य भी घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश की हालत गंभीर है।

pakistan-blast-death-toll-was-36

क्षेत्र के उपप्रशासक नवीद अकबर ने बताया कि मोहमंद एजेंसी के अनबर इलाके में स्थित एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती हमलावर अंदर पहुंचा और स्वयं को उड़ा लिया। जिस समय यह घटना हुई उस समय लगभग 200 लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों में से 35 की उम्र 30 से कम की है जबकि 16 नौ से 17 वर्ष तक की आयु के हैं। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 300,000 पाकिस्तानी रुपये और घायलों के लिए 100,000 पाकिस्तानी रुपये की राहत राशि का ऐलान किया है।

Related posts

पाकिस्तान-भारत मामले में कोई अन्य मध्यस्थता करने का कष्ट न करें: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra

लंदन स्थित सरे विश्वविद्यालय की शोध, स्किन स्वैब के नमूने से भी लगाया जा सकता है कोरोना वायरस का पता

Aman Sharma

तालिबानियों से लिया गया धमाके का बदला, हवाई हमले में 26 ढ़ेर

Breaking News