खेल

बारिश के कारण पहले दिन 22 ओवरों का खेल सम्भव

rain in ground बारिश के कारण पहले दिन 22 ओवरों का खेल सम्भव

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारी बारिश के कारण भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को सिर्फ 22 ओवर का खेल सम्भव हो सका। खेल रोके जाने तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 62 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान जेसन होल्डर का फैसला उस समय गलत साबित होता दिखा जब 31 के कुल योग पर इशांत शर्मा ने लियोन जानसन (9) को पवेलियन की राह दिखाई।

rain in ground

इसके बाद 48 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन ने अनुभवी डारेन ब्रावो (10) को चलता कर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। क्रेग ब्राथवेट (नाबाद 32) और मार्लन सैमुएल्स (नाबाद 4) ने हालांकि इसके बाद कोई नुकसान नहीं होने दिया लेकिन बारिश ने पूरे दिन का खेल अपनी आगोश में ले लिया। खिलाड़ियों और मैच अधिकारियो ने पूरे दिन मैदान पर बारिश छूटने का इंतजार किया लेकिन उसका असर कम होता नहीं दिखा। चार मैचो की सीरीज में भारत 2-0 की बढ़त ले चुका है। उसने पहले और तीसरे मैच में जीत हासिल की थी। दूसरा मैच बराबरी पर छूटा था।

 

Related posts

प्रो कबड्डी लीग : बेंगलुरू ने बंगाल को प्लेऑफ की रेस से बाहर किया

bharatkhabar

रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद ने गोवा को 9 विकेट से हराया

shipra saxena

IND vs NZ 2nd T20: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच

Rahul