featured देश यूपी राज्य

गुस्साए व्यापारियों ने किया वालमार्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

walmart गुस्साए व्यापारियों ने किया वालमार्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

इलाहाबाद: अमेरिकी कम्पनी वालमार्ट द्वारा भारत के छोटे शहरों में भी अपने स्टोर खोलने और ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट से समझौता किये जाने से छोटे व्यापारी अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे हैं। आज इलाहाबाद के कारोबारियों ने इसके विरोध में सडकों पर प्रदर्शन कर नाराज़गी जताई।

walmart गुस्साए व्यापारियों ने किया वालमार्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

इस दौरान कारोबारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अमेरिकी कंपनी वालमार्ट का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। वहीं प्रदर्शन करने वाले कारोबारियों का कहना है कि वालमार्ट ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भारत में अपना व्यापार फैला रही है और उसके आने से लाखों लोगों का रोज़गार खत्म हो जाएगा। ऐसे में वह वालमार्ट को किसी भी कीमत पर स्टोर नहीं खोलने देंगे और उसका ज़बरदस्त विरोध करेंगे।

विदेशी कंपनियों को बढ़ावा दिया मोदी सरकार

वही कुछ प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि स्वदेशी का नारा देने वाली मोदी सरकार विदेशी कंपनियों को बढ़ावा दे रही है। और देश के कारोबारियों को भुखमरी के रास्ते पर ले जा रही है।

वालमार्ट जैसी कंपनियों का स्टोर इलाहाबाद जैसे शहरों में खुलने के बाद उनका कारोबार और खतरे में पड़ जाएगा. इलाहाबाद के कारोबारियों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने इस मामले में दखल नहीं दिया तो वह लोग लोकसभा चुनाव में बीजेपी का विरोध करने को मजबूर होंगे।

इन जगहों पर किया गया प्रदर्शन

गुस्साए व्यापारियों का यह विरोध प्रदर्शन सिविल लाइंस के सुभाष चौक समेत शहर में कई जगहों पर हुआ। कारोबारियों को सबसे ज़्यादा नाराज़गी वालमार्ट और आनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के बीच हुए समझौते से है। कारोबारियों का मानना है कि ऑनलाइन कंपनियों की वजह से उनका कारोबार पहले ही काफी प्रभावित हो चुका है।

Related posts

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को महाभियोग ट्रायल में अमेरिकी सीनेट द्वारा किया गया सभी आरोपों से बरी

Rani Naqvi

पंजाब: अमृतसर के पॉश इलाके में कूड़े के ढेर में मिला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप

Saurabh

यूपी के नए डीजीपी का ऐलान, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंड़ी

Shailendra Singh