बिज़नेस

पेट्रोलियम मंत्रालय ने ओडिशा में शुरू की तेल/गैस की खोज

Oil Ministry in Odisha began oil gas पेट्रोलियम मंत्रालय ने ओडिशा में शुरू की तेल/गैस की खोज

भुवनेश्वर। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बुधवार को ओडिशा में नेशनल सिस्मिक प्रोग्राम (एनएसपी) का उद्घाटन किया। इसका मकसद महानदी के तल में तेल और प्राकृतिक गैस जैसे हाइड्रोकार्बन स्रोतों का पता लगाना है। इसकी शुरुआत बालेश्वर जिले के सोरो प्रखंड के तारंगा गांव में की गई। एनएसपी का मकसद देश भर की नदियों की तलहटी का नए सिरे से मूल्यांकन करना है, खासकर जहां का पर्याप्त डाटा उपलब्ध नहीं है ताकि देश में मौजूद हाइड्रोकार्बन संसाधनों की संभावना का पता लगाया जा सके।

oil-ministry-in-odisha-began-oil-gas-exploration

इस कार्यक्रम के तहत ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) को पूरे देश में हाइड्रोकॉर्बन संसाधनों का पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके तहत वे संसाधनों की मौजूदगी, उसके प्रसंस्करण और विश्लेषण पर अपनी रिपोर्ट देंगी। एक विज्ञप्ति के अनुसार, ओएनजीसी को महानदी की तलहटी सहित देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 26 बेसिन के 40,835 किलोमीटर क्षेत्र में इसका पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।

 

Related posts

एप्पल की स्वचालित कार निर्माण की योजना

Anuradha Singh

Share Market Today: शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 60 हजार के पार

Rahul

पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी इजाफा

Rani Naqvi