वायरल

यूपी में डीएम बनने के रेट बताने वाले आईएएस अशोक कुमार सस्पेंड

Ashok kunmaR यूपी में डीएम बनने के रेट बताने वाले आईएएस अशोक कुमार सस्पेंड

बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ बयान देने वाले आईएएस अधिकारी अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। अबर के अनुसार अशोक कुमार ने यूपी में डीएम पद के लिए ली जाने वाली रकम का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर मेरे पास 60-70 लाख रुपये होते तो मैं भी डीएम होता है।

Ashok kunmaR

अशोक कुमार यूपी सरकार में सचिव राष्ट्रीय एकीकरण के पद पर हैं। वह 1999 बैच के आईएएस ऑफि‍सर हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे पर बस्ती आए अशोक कुमार ने जिले में चल रही योजनाओं का हाल लिया।

इस दौरान उन्होंने यूपी की अखिलेश सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। अशोक कुमार ने कह डाला कि यूपी में बिना पैसे दिए अधिकारियों को जिला नहीं मिलता। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर बस्ती के डीएम नरेंद्र सिंह पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है।

Related posts

सजा के बाद सोशल मीडिया पर लाइव हुआ आसाराम, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

श्रावण मास के पहले दिन कीजिए बाबा महाकाल कीआरती के दर्शन

Rani Naqvi

4 घंटे तक की प्रेमी युगल की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

piyush shukla