लाइफस्टाइल

अब शीशें की तरह चमकेगी आपकी लकड़ी की फर्श…

life 7 अब शीशें की तरह चमकेगी आपकी लकड़ी की फर्श...

नई दिल्ली। अपने घर को साफ सुथरा रखना किसे नहीं अच्छा लगता। खासतौर पर जब आपके घर की फर्श लकड़ी की हो तो ये और भी जरूरी हो जाता है कि इसकी अच्छे से सफाई करके दाग धब्बों से उसे सुरक्षित रखा जाए। लकड़ी के फर्श पर निशान और खरोंच जल्दी पड़ जाते हैं इसलिए कुछ सावधानियां और छोटे-छोटे उपाय अपनाना मदगार साबित हो सकता है। खरोंचों से अपनी फर्श के बचाव और उसकी चिकनाहट को कायम रखने के लिए पहियों वाली कुर्सियों, टेबलों और अन्य फर्नीचर से बचना चाहिए और रबर वाली पहियों की कुर्सियों का उपयोग करना चाहिए।

– पहिए वाली कुर्सियां फर्श पर खरोंच कर देते हैं जो कि धीरे-धीरे काफी गंदा लगना शुरू हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि इस तरह के फर्नीचर कोअपने घर में न रखें।

wooden floor अब शीशें की तरह चमकेगी आपकी लकड़ी की फर्श...

– इसके अलावा फर्श पर जूतों को पहनकर चलने से बचना चाहिए, क्योंकि छोटे-छोटे पत्थर और वस्तुएं जूते के सोल पर लग जाती है और फर्श पर चलने के दौरान उनकी रगड़ से खरोंच पड़ सकती है।

life 7 अब शीशें की तरह चमकेगी आपकी लकड़ी की फर्श...

-फर्नीचर के लिए बाजार में कई प्रकार के टैब्स (एक प्रकार का पैड) मौजूद होते हैं, जिन्हें कुर्सियों और टेबलों के पहियों के तली में लगाया जाता है। इससे आप फर्श पर बगैर किसी डर के कुर्सियों और टेबलों को घुमा सकते हैं।

woo अब शीशें की तरह चमकेगी आपकी लकड़ी की फर्श...

-रबर लगी पहियों वाली कुर्सियों का इस्तेमाल कर आप अपने फर्श की सुंदरता को बरकरार रख सकते हैं।

wooden अब शीशें की तरह चमकेगी आपकी लकड़ी की फर्श...

-तेल और फिनिशिंग कर फर्श के खरोंचों से छुटकारा पाया जा सकता है। बाजार में इसके लिए तेल सहित विभिन्न प्रकार की किट मौजूद हैं, जिससे धब्बों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इस तरह के तेल और फिनिशर अच्छे ब्रांडों के ही होने चाहिए।

Related posts

इस चिलचिलाती गर्मी में करें ऐसी ड्रेसिंग से रहें कूल-कूल

rituraj

स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करने की लत है इस बिमारी के लक्षण

rituraj

साहित्य से समाज को मिलती है सकारात्मक दिशा

Trinath Mishra