दुनिया

उत्तर कोरिया में किम जोंग की अगुवाई में रॉकेट इंजन का परीक्षण

Kim Jong 1 उत्तर कोरिया में किम जोंग की अगुवाई में रॉकेट इंजन का परीक्षण

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की अगुवाई में एक नए प्रकार के उच्च क्षमता के रॉकेट इंजन का परीक्षण किया गया है। इस रॉकेट इंजन का इस्तेमाल भूस्थिर उपग्रह में होता है। समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ के मुताबिक, इस परीक्षण का उद्देश्य कंबशन चैंबर, वाल्वस का सटीक संचालन, नियंत्रण प्रणाली और इंजन के ढांचागत विश्वसनीयता की पुष्टि करना था।

kim-jong

रिपोर्ट के मुताबिक, किम परीक्षण के नतीजों से संतुष्ट थे। उन्होंने अधिकारियों और वैज्ञानिकों से जल्द से जल्द उपग्रह को लांच करने की तैयारियां शुरू करने को कहा। किम ने कहा कि भिन्न-भिन्न इस्तेमाल के लिए अधिक उपग्रहों को तैयार करने पर जोर देना चाहिए।

उत्तर कोरिया ने सात फरवरी को नव विकसित पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘क्वांगमाइयोंगसोंग-4’ लांच किया था।

Related posts

महिला की वजह से मजबूरन चेन्नई में उतारना पड़ा प्लेन, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

Rani Naqvi

दस साल बाद ब्रिटिश एयरवेज पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू

Rani Naqvi

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आसियान समिट में होगी द्विपक्षीय वार्ता

Rani Naqvi