featured देश यूपी राज्य

नहीं थम रहा यूपी में बारिश का कहर, बारिश ने तोड़ा पिछले पांच सालों का रिकार्ड

barish 1 नहीं थम रहा यूपी में बारिश का कहर, बारिश ने तोड़ा पिछले पांच सालों का रिकार्ड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ औऱ राज्य के अधिकांश जिलों में गुरुवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है, लेकिन जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

barish 1 नहीं थम रहा यूपी में बारिश का कहर, बारिश ने तोड़ा पिछले पांच सालों का रिकार्ड

मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। बारिश ने पिछले पांच वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने का अनुमान है। पूर्वाचल में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें ; यूपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 92 लोगों की हुई मौत

न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज 

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त शुक्रवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 21 डिग्री, इलाहाबाद का 19.5 डिग्री और झांसी का 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related posts

सही कीमत न मिलने पर नाराज किसान ने सड़क पर फेंकी कई क्विंटल गोभी

Aman Sharma

जापान के होकायिदो द्वीप में भूकंप से 8 की मौत,भूकंप के बाद भूस्खलन से दर्जनों लोग लापता

rituraj

भारत और पाकिस्तान अपने-अपने उच्चायुक्त के कारण आए आमने सामने

Rani Naqvi