featured देश राज्य

निर्मला सीतारमण का बयान कहा, एचएएल को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस

िुि्ुि्ुि् निर्मला सीतारमण का बयान कहा, एचएएल को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए राफेल सौदा किए जाने से इंकार किए जाने संबंधी दावे को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस एचएएल को लेकर घड़यिाली आंसू बहा रही है।

िुि्ुि्ुि् निर्मला सीतारमण का बयान कहा, एचएएल को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस

सौदे में विलंब के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

सीतारमण ने रविवार को यहां मीडिया से कहा कि देश के लिए जरुरी बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों के महत्वपूर्ण सौदे में विलंब के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग)-2 सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण राफेल विमान सौदे को अंतिम रूप नहीं दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया है और इसकी पहली खेप 2019 में आनी शुरू हो जाएगी।

कांग्रेस पर किये कई वार

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “क्या वे (कांग्रेस नीत संप्रग) एचएएल द्वारा राफेल विमान बनाने पर सहमत थी, नहीं। क्या उन्होंने आपूर्ति की अवधि अथवा डसाल्ट को भुगतान को अंतिम रूप दिया था, नहीं। अब वे कह रहे हैं कि राजग सरकार ने एचएएल को अवसर नहीं दिया जबकि वे खुद भी ऐसा नहीं कर सके।” सीतारमण ने दावा किया राफेल को लेकर गांधी का समूचा प्रचार अधूरे सत्य पर आधारित है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एचएएल के वास्ते हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए अतिरिक्त आपूर्ति के आर्डर दिये हैं तथा प्रतिवर्ष आठ से सोलह विमानों का उत्पादन बढ़ाने में सहायता कर रही है।

Related posts

मनाली की खूबसूरत वादियां लोगों को खींचती है अपनी ओर

mohini kushwaha

चंडीगढ़ में अरविंद केजरीवाल का रोड़ शो, हजारों की संख्या में जुटी भीड़ 

Rahul

मेरठ: रक्षाबंधन से पहले डाक विभाग ने दिया बहनों को तोहफा, लॉन्च किया ये लिफाफा

pratiyush chaubey