Breaking News featured दुनिया

नाइजीरिया: एयरफोर्स की गलती से गई 100 लोगों की जान

nigeria नाइजीरिया: एयरफोर्स की गलती से गई 100 लोगों की जान

मैडुगुरी। मंगलवार को नाइजीरियर एयरफोर्स ने एक रिफ्यूजी कैम्प पर बम गिरा दिया। इस बम धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। नाइजीरियन एयरफोर्स का कहना है कि यह बम उनसे गलती से रिफ्यूजी कैम्प पर गिरा गया, इस बम से हमला आतंकी संगठन बोको हरम पर किया जाना था।

nigeria नाइजीरिया: एयरफोर्स की गलती से गई 100 लोगों की जान

मिलिट्री कमांडर मेजर जनरल लकी इराबोर ने इस बम धमाके के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय मीडिया को बताया कि बम कैमरून के बॉर्डर से लगे रान टाउन में गिराए गए। इसमें कई सिविलियन मारे गए हैं। मरने वालों में राहतकर्मी भी शामिल है साथ ही कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। वहीं, दूसरी तरफ रेस्क्यू में लगे बोर्नो के अधिकारियों का कहना है कि बम धमाके में मरने वालों में 100 से ज्यादा रिफ्यूजी और राहतकर्मी शामिल हैं। 120 से ज्यादा घायलों का इलाज किया जा रहा है।
वायुसेना द्वारा हुई गलती पर दुख जाहिर करते हुए नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बुखारी ने स्थानीय़ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related posts

मलयाला मनोरमा Conclave में मोदी ने केरल के लोगों को बताया स्वतंत्रता आंदोलन का महत्व

Trinath Mishra

सिद्धू ने की यूपी सरकार की तरीफ, कहा- कर रही बेहतर काम

Aditya Mishra

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, अब इतने रह गए सक्रिय केस  

Shailendra Singh