featured देश यूपी

हरियाणाः रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर लगभग 50 वाहनों की आपस में टक्कर 7 लोगों की मौत

हरियाणा में वहानों की टक्कर हरियाणाः रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर लगभग 50 वाहनों की आपस में टक्कर 7 लोगों की मौत

दिल्लीः उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा अपना कहर बरपा रहा है। गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण हरियाणा के झज्जर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर लगभग 50 वाहनों की आपस में टक्कर से हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत और दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की संभावना है। घायल होने वालों में सात मृतकों में से 6 महिलाएं बतायी जा रही हैं। इस हादसे के बाद लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

हरियाणा में वहानों की टक्कर हरियाणाः रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर लगभग 50 वाहनों की आपस में टक्कर 7 लोगों की मौत
हरियाणाः रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर लगभग 50 वाहनों की आपस में टक्कर 7 लोगों की मौत

इसे भी पढ़ेंःदिल्लीः देश भर के किसानों ने दिया नारा, अयोध्या नहीं, कर्जमाफी चाहिए

दुर्घटना में हुए सभी घायलों को रोहतक के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से ही हाईवे पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। वाहनों को हटाया जा रहा है। आपको बता दें कि हादसा नेशनल हाईवे 71 पर हुआ। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर का तापमान गिरा है। सुबह राजधानी का तापमान 5 डिग्री जा पहुंचा है। ठंड के साथ ही सुबह-सुबह कोहरा भी लोगों की परेशानी का शबब बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवारकी सुबह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के इलाकों में काफी घना कोहरा था। इस दौरान कई इलाकों में विजिबिलटी 500 मीटर से भी कम मापी गई है। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले कई दिनों में ऐसे ही घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। सिर्फ कोहरा नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर धुंध का कहर देखने को मिल रहा है।

राजधानी में ठंड के साथ-साथ हवा की क्वालिटी में भारी गिरावट आ रही है। हाल ही में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें एक कार ट्रक से टकरा गई थी। बरेली में हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ने तिरुपति मंदिर में एक्ट्रेस कृति सेनन को किया ‘गुडबाय किस’, छिड़ा विवाद

Rahul

सन्यासी बनने के लिए छोड़ी 40 लाख की सालाना नौकरी, जानें पूरा मामला

Rahul

कारोबारी ने परिवार समेत लगाई फांसी, वजह जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Shailendra Singh