Breaking News featured पंजाब

गुरू की नई पारी हुई शुरू, थामा कांग्रेस का हाथ

navjot sing 2 गुरू की नई पारी हुई शुरू, थामा कांग्रेस का हाथ

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनावों में क्रिकेटर नवजोत सिद्धू कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। नवजोत सिंह राहुल गांधी के दिल्ली आवास पर औपचारिक रूप से रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। रविवार को वह राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे। यहां पर राहुल गांधी ने सिद्धू को गले लगाया और कांग्रेस में शामिल कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

 navjot sing गुरू की नई पारी हुई शुरू, थामा कांग्रेस का हाथ

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है। बीजेपी राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। कभी उनकी नई पार्टी को लेकर चीजें सामने आई, तो कभी आम आदमी की ओर से पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात सामने आई। लंबे समय तक इन बातों को लेकर अटकलों का दौर चला। आखिरकार इन सभी पर विराम लगाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

navjot sing 2 गुरू की नई पारी हुई शुरू, थामा कांग्रेस का हाथ

पहले पत्नी हुई थी शामिल

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने 28 नवंबर को कांग्रेस का दामन थामा, जिसके बाद अटकलें तेज हो गई थी कि सिद्धू भी कांग्रेस में शामलिल होंगे। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्वीट कर कहा था, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नवजोत कौर सिद्धू और परगट सिंह 28 नवंबर को औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

 

नवजोत कौर ने आठ अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

Related posts

बांग्लादेश ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को हराकर खिताब किया अपने नाम

Rani Naqvi

योगी सरकार का आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए बड़ा तोहफा, जानिए कितना बढ़ेगा मानदेय

Neetu Rajbhar

विधानसभा में जमकर बरसे योगी, अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित

Samar Khan