featured देश यूपी राज्य

मेरठ में मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन का एलान, साम्प्रदायिक तनाव को बताई मुख्य वजह

merath मेरठ में मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन का एलान, साम्प्रदायिक तनाव को बताई मुख्य वजह

मेरठ: यूपी के मेरठ में एक बार फिर से साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिल रहा है। लिसाड़ी गांव के कई परिवारों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पलायन करने का एलान किया है। लोगों ने बाकायदा अपने घरों के बाहर पलायन और मकान बिकाऊ के बैनर लगा दिए हैं।

merath मेरठ में मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन का एलान, साम्प्रदायिक तनाव को बताई मुख्य वजह

वहीं पलायन की बात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल मेरठ में गांव लिसाड़ी में दो सम्प्रदाय के लोगों के बीच 21 जून को बाइक की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया और दूसरे पक्ष को थाने से ही छोड़ दिया।

पुलिस की एक तरफ़ा कार्रवाई से नाराज

पुलिस की इस एक तरफ़ा कार्रवाई से परेशान दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने घरों के बाहर ” ये मकान बिकाऊ है, यहां छोटी छोटी बातों पर साम्प्रदायिक विवाद बनते है, के पोस्टर चस्पा कर दिया। और गांव लिसाड़ी के करीब 100 से अधिक घरों ने भी गांव से पलायन करने का फैसला कर लिया है।

पुलिस प्रसाशन से की मांग

वही इन लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है, या तो वो उनके यह मकान खरीद लें या दूसरे संप्रदाय के लोग उनके मकान खरीद लें ताकि यह लोग कहीं और जाकर शांति से रह सकें। वहीं पुलिस की ये एक तरफा कार्येशेली सवालों के घेरे में हैं।

 

 

Related posts

PETA ने जॉन अब्राहम को बनाया ‘पर्सन ऑफ द ईयर’, बताई ये वजह

Hemant Jaiman

केरल में बारिश थमने से लोगों को मिली राहत,बाढ की चपेट में आने से अब तक 370 लोगों की मौत

rituraj

क्यों पूजा छोटी करने की सलह देकर श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं गढ़वाल आयुक्त

Rani Naqvi