देश मध्यप्रदेश

एमपी: जैन मंदिर में लड़कियों के जींस-टॉप पर रोक

jain temple एमपी: जैन मंदिर में लड़कियों के जींस-टॉप पर रोक

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के एक जैन मंदिर में लड़कियों के जींस-टॉप, केपरी, गाउन आदि पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर ट्रस्ट ने युवतियों से भारतीय संस्कृति के मुताबिक मर्यादित कपड़े पहनकर आने और सिर ढककर आने पर ही प्रवेश देने की बात कही है। उज्जैन के खाराकुआं क्षेत्र के छगनीराम पेढ़ी में स्थित श्री ऋषभ देव मंदिर के बाहर लगी पट्टिका में भक्तों से विशेष आग्रह किया गया है।

jain temple

इसमें कहा गया है कि इस तीर्थ परिसर में आठ वर्ष से अधिक आयु की युवतियां भारतीय संस्कृति के अनुसार मर्यादित कपड़े पहनकर आएं। इसके साथ ही जींस, टॉप, केपरी, गाउन आदि न पहनकर आने को कहा गया है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान स्वीकार किया कि ट्रस्ट ने लड़कियों से छोटे कपड़े न पहनकर आने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि युवतियों के इस तरह के कपड़े पहनकर आने से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है।

 

Related posts

मेरे साथ साथ अमरिंदर सिंह और मनोहर पर्रिकर पर भी दर्ज कराई जाए एफआईआरः केजरीवाल

Rahul srivastava

कल अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 सितंबर को बाइडेन के साथ होगी पहली मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Saurabh

उत्तर प्रदेश का नया रिकॉर्ड, वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक डोज़ लगाने वाला पहला राज्य बना, 54 दिन में लगाई 5 करोड़ डोज़

Saurabh