featured मध्यप्रदेश राज्य

मप्रःराज्यपाल ने विजेता टीमों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की

मप्रःराज्यपाल ने विजेता टीमों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की

मप्रः राज्यपाल आनंदीबेन पटे ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया अखिल भारतीय महिला हॉकी टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल जरूरी हैं। अंतर्राष्ट्रीय, ओलंपिक और एशियाई खेलों में बड़ी संख्या में पदक प्राप्त करना भारतीय खिलाड़ियों के आसमान छूते हौसलों और सपनों के कारण ही संभव हुआ है। खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार वचनबद्ध है।

 

मप्रःराज्यपाल ने विजेता टीमों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की
मप्रःराज्यपाल ने विजेता टीमों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की

 

इसे भी पढ़ेःमहिला एशिया कप टी-20 में बांग्ला देश की जीत, रूमाना को मिला, ‘प्लेयर ऑफ द मैच

आपको बता दें कि राज्यपाल ने प्रतियोगिता की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को अपनी ओर से 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर राज्यपाल ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और ट्राफियां प्रदान कीं।राज्यपाल पटेल ने कहा कि सरकार के बेहतर प्रयासों का ही परिणाम है कि एशियन गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी, वाटर स्पोटर्स् में शानदार प्रदर्शन किया और तीन रजत तथा दो कांस्य सहित पांच पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने तेजी से कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है।

अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्पर्धाओं में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं

खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों के माध्यम से खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाओं और प्रशिक्षण के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं।अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्पर्धाओं में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोच का दायित्व है कि वह अपने खिलाड़ियों को नियमों और तौर-तरीकों के बारे में अच्छी तरह से सिखायें।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की महिला खिलाड़ी इसी तरह परिश्रम करती रहीं। दिन अंतर्राष्ट्रीय और विश्व कप प्रतियोगिताओं में देश और प्रदेश का नाम रौशन करेंगी।

राज्यपाल ने विजेता टीमो के लिए 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की

राज्यपाल द्वारा विजेता खिलाड़ियों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा के लिये आभार व्यक्त किया। पटेल ने कहा कि यह पहला मौका है जब भोपाल में अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।खेल एवं युवक कल्याण विभाग के निर्देशक एस.एल.थाउसेन ने खेल विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी। इस पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एम.मोहन राव, गेल के सीजीएम एसएस अग्रवाल और बड़ी संख्या में हॉकी खिलाड़ी मौजूद थे.

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

ट्रूडो ने लगाया भारत पर इमेज खराब करने का आरोप

Vijay Shrer

भाजपा नेता संगीत सोम बोले बुर्का पर मेरठ में तुरन्त लगना चाहिए प्रतिबन्ध

bharatkhabar

BSNL के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) चुना

Trinath Mishra