राजस्थान राज्य

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने हज यात्रियों का ऑनलाईन कुर्रा खोला

राजस्थान अल्प संख्यक मंत्री अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने हज यात्रियों का ऑनलाईन कुर्रा खोला

राजस्थानः अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को शासन सचिवालय के कान्फ्रेन्स हाल में हज यात्रा-2019 का ऑनलाईन बटन दबा कर कुर्रा (लॉटरी) खोला। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि हज यात्रा-2019 के लिए इस बार कुल 10 हजार 750 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे सामान्य वर्ग के आवेदक चार हजार 535 है कुल रिजर्व वर्ग के आवेदक 729 है जिसमें महिला हाजी (बिना महरम के) कुल 26 होगी।

 

राजस्थान अल्प संख्यक मंत्री अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने हज यात्रियों का ऑनलाईन कुर्रा खोला
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने हज यात्रियों का ऑनलाईन कुर्रा खोला

इसे भी पढ़ें-अल्पसंख्यक मंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि इस वर्ष हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम 6 हजार हज यात्री राजस्थान से भेजें। हम हज यात्र के लिए एक टीम का गठन कर कार्य करेंगे जिससे हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके एवं उनका सफर यादगार एवं खुशनुमा हो।

हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि पिछली बार हज यात्रा में आई हर तरह की कठिनाई हम पूरी तरह से दूर करेंगे एवं इस बार की व्यवस्था एवं सुरक्षा का इतंजाम बेहद दुरूस्त रखा जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान अल्पसंख्यक विभाग एवं हज कमेटी के अधिकारी एवं कर्मचारी और कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें-नसीरुद्दीन बयान: पाक पीएम का बयान कहा-मोदी को हम दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं

Related posts

Kishor Upadhyay joins BJP: भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, टिहरी से लड़ेंगे चुनाव

Neetu Rajbhar

उपचुनाव की घेषणा: अरुणाचल और नागालैंड की एक-एक सीट पर चुनाव

Rani Naqvi

हाशिमपुरा कांड में दोषी करार दिए गए 16 में से 4 पीएसी के जवानों ने तीस हजारी कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

mahesh yadav