featured देश मध्यप्रदेश राज्य

MP: कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल कहा, अफसरों ने काम नहीं किया तो लात मारकर बाहर कर देंगे

Kamalnath MP: कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल कहा, अफसरों ने काम नहीं किया तो लात मारकर बाहर कर देंगे

नई दिल्ली: हाल ही में मध्यप्रदेश की जनता ने नई सरकार को चुना है. नई सरकार सरकार बनने के बाद नेताओं ने विवादित बयान देना भी शुरु कर दिया है. कांग्रेस के कई नेता सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर आए दिन नेता विवादित बयान दे रहे हैं.

MP: कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल कहा, अफसरों ने काम नहीं किया तो लात मारकर बाहर कर देंगे
MP: कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल कहा, अफसरों ने काम नहीं किया तो लात मारकर बाहर कर देंगे

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ताजा मामला मध्य प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया से जुड़ा है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि अधिकारी को फोन लगाओ और वह काम नहीं करे तो मुझे बताओ. काम न करने वाले अफसरों को लात मारकर बाहर कर देंगे.

कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे मंत्री साहब

दरअसल मंत्री साहब का यह विवादित वीडियो गुना जिले के ग्राम हिनौतिया का है. जहां मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. उनके बात करते समय उन्होंने अफसरों को लात मारकर बाहर करने की बात कही. हालांकि, अब तक इस वीडियो पर किसी तरह की सफाई मंत्री की तरफ से नहीं दी गई है.

अधिकारियों पर सख्त रवैया

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त रवैया अपनाए हुए दिखाई दे रही है. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदेश दिया कि अब प्रदेश में कोई भी घोषणा मुख्यमंत्री नहीं करेंगे, बल्कि उस विभाग से जुड़ा अधिकारी करेगा जिसके अंतर्गत यह कार्य होना है और जिसकी जिम्मदारी कार्य पूरा करने की होगी.

मप्रः वंदे मातरम गाने पर कमलनाथ सरकार ने बदला फैसला

कमलनाथ भी दे चुके हैं विवादित बयान

मालूम हो कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी के लिए काम करने वाले अधिकारियों को देख लेने की बात की थी. उन्होंने कहा था कि, ”जो भी शासकीय कर्मचारी सही काम नहीं करता और बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर घूमता है. उसे हमारी सरकार आने के बाद देख लेंगे. उन्होंने कहा था कि याद रखें कमलनाथ की चक्की देर से चलती है पर बहुत बारीक पीसती है.”

Related posts

बीजापुर: नक्सलियों ने CRPF जवान राकेश्वर सिंह को 6 दिन बाद छोड़ा

pratiyush chaubey

UP Weather: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इस दिन से लगातार छह दिन होगी बारिश, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, सरकार खत्‍म कर देगी सभी टोल प्‍लाजा

Shailendra Singh