featured देश राज्य

मौसम विभाग ने जारी किया 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

19 34 मौसम विभाग ने जारी किया 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

नई दिल्लीः दक्षिण ओडिशा, गुजरात, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को यहां एक बुलेटिन में पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय एवं दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों और केरल भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

19 34 मौसम विभाग ने जारी किया 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

भारी बारिश का अनुमान

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु ओर कर्नाटक के उत्तरी आंतिरिक हिस्सों में अलग अलग स्थानों भारी बारिश का अनुमान है।

ये भी पढें:  उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट

शनिवार से ही बारिश जारी है

दक्षिण पश्चिम मानसून ने पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में जोर पकड़ लिया है और ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, तेलंगाना और केरल सक्रिय हो गया है। झारखंड और बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार से ही बारिश जारी है।

आज सुबह फटे बादल

वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान आज तड़के बादल फटने से दहशत फैल गई। बादल फटने से कई दुकानें और दर्जनभर वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। हालांकि घटना में जनहानि की कोई खबर नहीं है।

Related posts

UP की योगी सरकार का एक और रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि 

Shailendra Singh

यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, हंगामे के बीच शुरू हुआ कामकाज

Aditya Mishra

सीएए को लेकर बिजनौर में हुई हिंसा में गिरफ्तार किए गए 83 लोगों में से अदालत ने 48 को दी जमानत

Rani Naqvi