featured देश यूपी राज्य

मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम

ुिवपि्ु मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम

नई दिल्ली: मेरठ के जिस नईम नाम के संदिग्ध आतंकी की तलाश एनआईए को थी, वह अब गिरफ्तार हो चुका है. संदिग्ध आतंकी को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया. मेरठ पुलिस को यह कामयाबी एक मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली है. नईम की गिरफ्तारी के बाद एनआईए को उसकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया.

मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम
मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम

26 दिसंबर से फरार था नईम

फिर फौरन दिल्ली से एनआईए की टीम मेरठ पहुंची जहां उसने नईम को अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. आपको बता दें कि 26 दिसंबर 2018 को एनआईए ने नईम की तलाश में मेरठ के राधना गांव में छापा मारा था. नईम उस समय छापेमारी की सूचना मिलने पर फरार हो गया था. मेरठ पुलिस को गुरुवार को (3 जनवरी) नईम की गिरफ्तारी के आदेश राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए से मिले थे.

मुखबिर ने दी थी यह सूचना

आला अधिकारियों के मुताबिक एनआईए से मिले आदेशों के बाद नईम की गिरफ्तारी के लिए किठौर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम को एक्टिव कर दिया गया था. शाम को मुखबिर ने नईम के गांव के पास छुपे होने की सूचना दी. सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने जब घेराबंदी की तो नईम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने नईम की गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली में एनआईए को दी.

कुछ ही घंटों में एनआईए की एक टीम थाना किठौर पहुंची और लिखापढ़ी के बाद नईम को अपनी अभिरक्षा में ले लिया. एनआईए की टीम नईम को दिल्ली लेकर गई है. जानकारी के मुताबिक नईम की गिरफ्तारी आईएस मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी होने के चलते की गई है.

आरोप है कि नईम ने इस मॉड्यूल के गुर्गों को हथियार उपलब्ध करवाए है. मेरठ का राधना गांव अवैध हथियारों के उत्पादन और सप्लाई के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदनाम है. एसपी देहात राजेश कुमार ने नईम की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है. साथ ही यह भी बताया की नईम को एनआईए की टीम के हवाले कर दिया गया है

Related posts

केजरीवाल ने खोया ‘विश्वास’, क्या है पूरा मामला देखिए वीडियो

kumari ashu

डीएनए प्रौद्योगिकी विनियमन विधेयक लोकसभा में पेश, पहचान करने में मिलेगी मदद

bharatkhabar

बाल-बाल बचे कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हुई समस्या

Rahul