यूपी

लखनऊ में डेंगू से हुई चौकी इंचार्ज की मौत, दहशत में पुलिसकर्मी

KG SHUKLA लखनऊ में डेंगू से हुई चौकी इंचार्ज की मौत, दहशत में पुलिसकर्मी

लखनऊ। यूपी के लखनऊ में डेंगू का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक डेंगू से 3 हाई प्रोफाइल लोगों की जान जा चुकी है। इस बार भूतनाथ थाने के मौजूदा चौकी इंचार्ज केजी शुक्ला को डेंगू ने अपना शिकार बना डाला। उनका बीते कई दिनों से पीजीआई में इलाज चल रहा था लेकिन कोई लाभ नहीं मिला।

KG SHUKLA

भूतनाथ चौकी इंचार्ज केजी शुक्ला लंबे समय से इसी चौकी पर तैनात थे कुछ दिन पूर्व डेंगू के मच्छर ने काट लिया था इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सुधार न होने पर पीजीआई में पांच दिन पहले भर्ती कराया गया था। जहां दिनपर दिन हालात बिगड़ती जा रही थी जहा शनिवार सुबह चौकी इंचार्ज ने दम तोड़ दिया जिसको लेकर पुलिस महकमे में शोक की लहार है और दहशत का माहौल है।

जिस तरह सरकार ने पुलिस के रहने की व्यवस्था चौकियों थानों और पुलिस लाइनों करा रखी है जहां सफाई का कोई काम नहीं होता जहां पुलिसवालों को दहशत में जीना लाज़मी है।

Related posts

मुख्य सचिव की बैठक में गायब हुई बिजली, काफी देर तक चली अंधेरे में बैठक

mohini kushwaha

तीनों किसान कानून के विरोध में आज काला दिवस, संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान

Aditya Mishra

पुलिस ने दबिश के दौरान 1 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी

shipra saxena