वायरल

सेल्फी लेने की कोशिश में गंवाई जान

Selfi सेल्फी लेने की कोशिश में गंवाई जान

न्यूयॉर्क। जर्मनी का 51 वर्षीय एक पर्यटक पेरू में माचू पिचू के खंडहरों में उड़ने की नकल करते हुए सेल्फी लेने की कोशिश में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। प्रौद्योगिकी वेबसाइट ‘डिजिटल ट्रेंड्स डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, ओलिवर पार्क उड़ने की नकल करते हुए उछलने की कोशिश में पहाड़ी से गिर गया और उसका संतुलन बिगड़ गया।

Selfi

पार्क ने प्रतिबंधित क्षेत्र के इर्द-गिर्द लगे चेतावनी संदेश को नजरअंदाज कर दिया। पिछले सप्ताह जब वह उछलते हुए अपनी तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा था, तभी वह माचू पिचू से गिर गया।

बीबीसी की रपट के मुताबिक, दुर्घटना के एक दिन बाद उसका शव एक घाटी से बरामद किया गया था।

सेल्फी लेने की कोशिश में दुनिया भर में कई मौतें हो चुकी हैं। प्रौद्योगिकी वेबसाइट ‘माशेबल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में दुनियाभर में सेल्फी के कारण कम से कम 12 मौतें हुई थीं।

(आईएएनएस)

Related posts

तेरी आंख्या का यो काजल पर सपना ने मटकाई कमर-वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद रिधिमा हरिद्वार पहुंची

Trinath Mishra