featured Breaking News दुनिया

ब्रिटेन में नीस जैसा हमला दोहराने की हुई कोशिश, 5 लोगों की मौत

london ब्रिटेन में नीस जैसा हमला दोहराने की हुई कोशिश, 5 लोगों की मौत

लंदन। बुधवार को ब्रिटेन में संसद पर हमले से हमलावरों ने फ्रांस के नीस शहर के पास हुए ट्रक हमले को दोहराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश संसद के बाहर हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्य़ादा लोग घायल हो गए हैं। फायरिंग के बाद इमारत को बंद कर दिया गया है।

london ब्रिटेन में नीस जैसा हमला दोहराने की हुई कोशिश, 5 लोगों की मौत

इस घटना की जानकारी देते हुए लंदन पुलिस ने आधिकारिक रूप से कहा, ‘संसद के बाहर गोली चलने की सूचना मिली, वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को भी बंद किया गया है।’ स्थानीय मी़डिय़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी है। जबकि हाउस ऑफ कॉमन्स के एक नेता का कहना है कि संसद के अंदर एक पुलिसकर्मी को चाकू मारा गया है।

प्रधानमंत्री है सुरक्षित

इस हमले के बाद जहां एक तरह लोगों में दहशत का माहौल है। तो दूसरी तरफ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता का कहना है कि संसद में हमले के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि संसद पर जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त वहां पर कई सारे नेता और प्रवक्ता मौजूद थे।

मोदी ने किया ट्विट

लंदन में हुए हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर कहा कि इस मुश्किल क्षण में भारत अातंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ग्रेट ब्रिटेन के साथ खड़ा है। लंदन में यह आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। हम पीड़ितों और उनके परिजनोे के लिए प्रार्थना करते हैं। इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी हमले की निंदा की है।

Related posts

Shardiya Navratri 2023 First Day: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Rahul

दुनिया को कोरोना में फंसाकर 10 हजार रूपये किलो बिकने वाले इन चूहों को क्यों मार रहा चीन?

Mamta Gautam

मिर्जापुर: तेंदुए के हमले से गाय की मौत, फैला खौफ

sushil kumar