खेल

कोलकाता टेस्ट : न्यूजीलैंड की पहली पारी 204 पर सिमटी

test match कोलकाता टेस्ट : न्यूजीलैंड की पहली पारी 204 पर सिमटी

कोलकाता| अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी को 204 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही भारत ने कीवी टीम पर 112 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम के 316 रनों के जवाब में अपनी पहली खेलने उतरी न्यूजीलैंड सभी विकेट गवांकर केवल 204 रन ही बना सकी। कीवी टीम के लिए जीतन पटेल (47), रॉस टेलर (36) और ल्यूक रोंची (35) ने सबसे अधिक रन बनाए।

test-match

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद समी ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई। इससे पहले अपने दूसरे दिन (शनिवार) को सात विकेट के नुकसान पर 128 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने संघर्ष दिखाते हुए अपने खाते में 76 और जोड़े।कीवी टीम को दिन का पहला झटका पटेल के रूप में लगा। पटेल को अश्विन ने समी के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। इससे पहले पटेल ने बी जे वॉटलिंग (25) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।

पटेल के जाने के बाद वॉटलिंग भी ज्यादा टिक नहीं पाए और 187 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए 10वें विकेट के लिए नील वेगनर (10) और ट्रेंट बाउल्ट (नाबाद 6) ने 17 रनों की साझेदारी कर टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया। समी ने वेगनर को पगबाधा आउट पर कीवी टीम की पारी समेट दी।

 

Related posts

IND vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज पहला टी20 मुकाबला, जानिए कब, कहां कैसे देखें मैच

Rahul

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैड में रचा इतिहास, फॉलोऑन खेलते हुए मैच ड्रा कर बनाया रिकॉर्ड

Shailendra Singh

IND vs AUS: कब, कहां और कितने बजे शुरू होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच, देखें पूरा शेड्यूल

Rahul