featured खेल देश

मैच के बाद कोहली ने की रायुडू की जमकर तारीफ कहा – टीम का ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’

IND vs WI: इंडिया ने लिया बदला, वेस्टइंडीज को 224 रनों से किया पराजय

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 224 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंबाटी रायुडू की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’ करार दिया. रायुडु ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

IND vs WI: इंडिया ने लिया बदला, वेस्टइंडीज को 224 रनों से किया पराजय

रायुडू ने मौके का पूरा फायदा उठाया

रनों के लिहाज से भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत में रोहित शर्मा(162) और रायुडू ने शतक जड़े. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘रायुडू ने मौके का पूरा फायदा उठाया. हमें 2019 विश्व कप तक उसका समर्थन करने की जरूरत है. वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है.’’

सीरीज में 2-1 से बढ़त

पुणे में हार के बाद भारत ने निर्मम रवैया अपनाया और हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनायी. कोहली ने कहा, ‘‘हां, हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें वापसी करने के लिये जाना जाता है और यह एक और उदाहरण है. खलील (अहमद) ने सही क्षेत्रों में गेंद पिच करायी जिससे गेंद ने अपना कमाल दिखाया. उसने दोनों तरफ गेंद स्विंग करायी.’’

खलील ने 13 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को 36.2 ओवर में 153 रन पर समेट दिया.

मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा

अपनी 162 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच बने रोहित ने कहा, ‘‘शुरू से ही हमने अच्छा प्रदर्शन किया. शुरू में दो विकेट गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और उस भागीदारी (रोहित और रायुडू के बीच 211 रनों) ने मैच का नक्शा बदल दिया. ’’

Related posts

कोरोना संक्रमित देशों की सूची में भारत तीसरे नंबर पर, रूस को छोड़ा पीछे, आंकड़े जान कर हो जाएंगे हैरान

Rani Naqvi

इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्ली की 8 साल की उम्र में मौत

Trinath Mishra

अलविदा 2017- बिहार में उल्टी हुई लालू की गणित, नीतीश और मोदी आए साथ

piyush shukla