featured देश

हिंसक हुआ किसान आंदोलन,पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

किसानों के गुस्से का सामना कर रही मोदी सरकार आज रबी की फसलों पर बढा सकती है MSP

नई दिल्ली: भारतीय किसान क्रांति यात्रा के तहत हजारों किसान दिल्ली कूच कर गए हैं। हालांकि, किसानों को दिल्ली में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की जिद्द पर अड़े हैं। किसानों के रोष को देखते हुए दिल्ली-यूपी बॉर्डर को सील कर दिया गया है और सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। पूर्वी दिल्ली में धारा-144 भी लागू कर दी गई है। वहीं किसानों ने जबरदस्ती दिल्ली में घुसने की कोशिश की और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। जिससे पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार के साथ ही आंसू गोले भी छोड़े।

 

hinsak हिंसक हुआ किसान आंदोलन,पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

ये भी पढें:

दिल्ली: छात्रों का आधार डाटा मांगने वाला सर्कुलर वापस लेगी केजरीवाल सरकार
गुजरात के गीर जंगल में शेरों की मौत का सिलसिला जारी, 18 दिनों में 21 शेर की मौत

 

उल्लेखनीय है कि किसान कर्ज माफी और बिजली बिल के दाम कम करने जैसी मांगों को लेकर क्रांति यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा 23 सितंबर को हरिद्वार से शुरू हुई थी, जिसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलों से होते हुए सोमवार को गाजियाबाद तक पहुंची है। अब किसान दिल्ली में दाखिल होने पर अड़े हैं। दरअसल, किसान गांधी जयंती के मौके पर राजघाट से संसद तक मार्च निकालना चाहते हैं।

 

ये भी पढें:

 

आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली पहुंचेगे, पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू
आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की चौखट पर पहुंचे ,12 बजे राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात

 

By: Ritu Raj

Related posts

MP: हिजाब विवाद के बाद अब अजान पर विवाद शुरू, हिंदू संगठनों ने जताई अजान पर आपत्ति

Saurabh

दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में रहेगी कोरोना वैक्सीन, रिहर्सल शुरू

Aman Sharma

सपाइयों का इस दिन होगा बड़ा प्रदर्शन, दल-बल के साथ तहसीलों पर पहुंचेंगे कार्यकर्ता

Shailendra Singh