देश

किन्नरों ने पिंडदान कर शुरु की वर्षाें पुरानी परंपरा

kinnar किन्नरों ने पिंडदान कर शुरु की वर्षाें पुरानी परंपरा

वाराणसी। वाराणसी में आज किन्नरों ने वर्षों पहले के परंपरा की दोबारा शुरुआत कर दी। काशी में देशभर से आए किन्नरों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिशाच मोचन तीर्थ में पिंड दान कर सदियों पहले की अपनी परंपरा की फिर से शुरुआत की। उज्जैन किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में पिंडदान किया गया। आपको बता दें कि देश के इतिहास में पहली बार किन्नर समाज ने काशी के पिशाचमोचन कुंड पर अपनेे पूर्वजों का सामूहिक पिंडदान किया है, इस पिंडदान की प्रक्रिया में 21 ब्राह्मण शामिल हुए।

kinnar

झमाझम बारिश के बीच वाराणसी के पिशाच मोचन तीर्थ पर हजारों साल बाद किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर और महंत सभी ने एक साथ अपने पूर्वजों के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध किया। किन्नरों ने पूरे विधि विधान के साथ पिंड दान किया और कहा कि महाभारत काल के बाद उन्हें पिंड दान करने का मौका मिला है और अब यह परंपरा हमेशा जारी रहेगी। इसके साथ ही किन्नर अखाड़े को आशीर्वाद देने आए स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए जो भी इस धरीती पर आया है उसे पिंड दान करना चाहिए। किन्नरों ने इस परंपरा को दोबारा से प्रारंभ किया है यह बहुत खुशी की बात है।

वाराणसी में किन्नरों के इस परंपरा के दोबारा प्रारंभ का लोगों ने भरपूर साथ दिया और किन्नरों के साथ दिया और उनके साथ खड़ी दिखी, इस अवसर पर लोगों का कहना था कि किन्नरों को भी वह सभी अधिकार प्राप्त होने चाहिए जो आम जनता को प्राप्त हैं।

Related posts

प्रभु ने विश्‍व व्‍यापार बढ़ाने के लिए G-20 के देशों से सेवाओं पर फोकस करने की अपील की

mahesh yadav

उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से मांगी माफी, हैरत में पड़े कार्यकर्ता

Rani Naqvi

Delhi MCD Election: MCD पर कब्जे के लिए सीएम केजरीवाल ने बनाई रणनीति, दिल्लीवालों को दी 10 गारंटी

Neetu Rajbhar