Breaking News featured देश

चरखा मामला : 26 जनवरी को भूख हड़ताल करेंगे खादी कर्मचारी

modi charkha चरखा मामला : 26 जनवरी को भूख हड़ताल करेंगे खादी कर्मचारी

मुंबई। खादी ग्रामोद्योग की डायरी व कैलेंडर पर महात्मा गांधी की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो छापे जाने से नाराज खादी कर्मचारियों ने 26 जनवरी को भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। खादी ग्रामोद्योग की डायरी व कैलेंडर पर इस वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो प्रकाशित करने के विरोध में खादी ग्रामोद्योग के कर्मचारियों ने 12 जनवरी को आंदोलन किया था।

modi charkha चरखा मामला : 26 जनवरी को भूख हड़ताल करेंगे खादी कर्मचारी

इन सभी कर्मचारियों को आंदोलन करने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने आंदोलन नहीं बल्कि भोजनावकास के समय आक्रोश व्यक्त किया था। इसलिए उन्हें जारी किया गया कारण बताओ नोटिस गलत है। हालांकि इस नोटिस से कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया है और सभी ने 26 जनवरी को भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

जानिए खादी ग्रामोद्योग मामले पर किसने क्या कहा? 

बता दें कि खादी ग्रामोद्योग पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैंलेडर और डायरी पर फोटो छपने के बाद काफी बवाल मच गया और बढ़ते मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब उद्योग से जवाब भी मांगा है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक खादी उद्योग ने पीएम मोदी की फोटो बिना कार्यालय की इजाजत के छापी थी जिसके बाद से उनको तलब किया गया।

Related posts

हद है! बिना मास्क लगाए कोरोना से बचने का संदेश देने निकले भाजपाई

Shailendra Singh

धर्मांतरण: उमर के गांव पहुंची ATS टीम, हुआ चौंका देने वाला खुलासा

Shailendra Singh

केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलावाएंगे अजय माकन

kumari ashu