featured देश

केजरीवाल और EC की रिश्वत वाले बयान पर ‘जंग’ जारी

KEJRIWAL केजरीवाल और EC की रिश्वत वाले बयान पर 'जंग' जारी

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर केजरीवाल एंड पार्टी ने अपनी कमर कस ली है लेकिन विरोधियों के लगातार निशाने वाली पार्टी इस बार चुनाव आयोग के निशाने पर है। कुछ दिन पहले ईसी ने केजरीवाल को रिश्वत वाले बयान पर फटकार लगाई थी जिसका उन्होंने खत लिखकर जवाब दिया था लेकिन लगता है कमीशन की बात केजरीवाल के घर कर गई है और उन्होंने मंगलवार को चुनाव आयोग पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है।

KEJRIWAL केजरीवाल और EC की रिश्वत वाले बयान पर 'जंग' जारी

रिश्वत लेने वाले मामले के ऊपर केजरीवाल ने ईसी को आज ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने कहा था कि भले ही उनसे पैसे लो लेकिन वोट मुझे करो लेकिन ईसी कहता है उन्हीं को वोट करो जो तुम्हें पैसे दे।

 

ईसी ने क्यों लगाई केजरीवाल की फटकार:-

इलेक्शन कमीशन ने केजरीवाल को रिश्वत संबंधी मामले को लेकर फटकार लगाई थी जिसमें आयोग ने वॉर्निंग देते हुए कहा था कि अगर केजरीवाल ऐसे ही कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यहां तक की उनकी पार्टी की मान्यता रद्द करने की भी बात कही। जिसके बाद आज केलरीवाल ने सोशल मीडिया पर आयोग की कड़ी आलोचना की।

election commission केजरीवाल और EC की रिश्वत वाले बयान पर 'जंग' जारी

पढ़िए केजरीवाल ने ईसी को खत में क्या दी सफाई?

केजरीवाल ने आयोग के नोटिस पर जवाब देते हुए कहा आयोग पिछले 70 सालों से चुनाव में पैसे का चलन को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहा है। मैंने अपने बयान में कहा था कि दूसरी पार्टी वाले पैसे देंगे ले लेना, लेकिन वोट सिर्फ झाड़ू को ही देना। इसके साथ ही उन्होंने आयोग के आरोप को निराधार बताया और अपने जवाब की एक कॉपी सोशल मीडिया पर साझा भी की।

 

Related posts

मध्य प्रदेश : बैतूल में साले ने जीजा की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, मां भी हुई घायल

Neetu Rajbhar

बांदा:  बसपा प्रत्याशी धीरज राजपूत ने वकीलों से की मुलाकात, समर्थन करने की कही बात

Saurabh

यूपी में बन रहा वैक्सीनेशन का रिकार्ड, सीएम योगी की रणनीति से पस्त हुआ कोरोना

Shailendra Singh