पंजाब

केजरीवाल ने की पंजाब में अपनी सुरक्षा वापस लेने की मांग

Arvind kejriwal केजरीवाल ने की पंजाब में अपनी सुरक्षा वापस लेने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी वीके सिंह को पत्र लिखकर पंजाब दौरे के दौरान उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा वापस लेने मांग की है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जब भी वे पंजाब चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, उनके आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते है, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं है। यह सुरक्षा वहां के लोगों को दी जानी चाहिए।

Arvind kejriwal केजरीवाल ने की पंजाब में अपनी सुरक्षा वापस लेने की मांग

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें प्रचार के दौरान या इससे बाद भी किसी प्रकार की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। इसीलिए हमारी सुरक्षा में तैनात कर्मियों को पंजाब की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए लगाना चाहिए। उन्होंने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया कि वे इस मुददे पर जल्द कोई निर्णय लेकर चुनाव के समय राज्य की मशीनरी में जनता का विश्वास बहाल करें।

Related posts

मनमोहन सिंह नहीं थे कमजोर पीएम : मनीष तिवारी

shipra saxena

पराली से फैलता प्रदूषण: 5 नवम्बर तक दिल्ली में स्कूल-कन्स्ट्रक्शन हुआ ठप

Trinath Mishra

मकान में चल रही थी अय्याशी, पकड़े गये 3 लड़कियां और 7 लड़के

Srishti vishwakarma