खेल

कटक एकदिवसीय : युवराज सिंह ने पांच साल बाद खेली 150 रनों की पारी

spo 10 कटक एकदिवसीय : युवराज सिंह ने पांच साल बाद खेली 150 रनों की पारी

कटक। विश्व कप-2011 में शतकीय पारी के बाद रनों का सूखा झेल रहे युवराज सिंह ने अपना पहला शतक जड़ते हुए पुराने जोड़ीदार महेन्द्र सिंह धोनी (134) के साथ इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी कर भारत को 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 381 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

spo 10 कटक एकदिवसीय : युवराज सिंह ने पांच साल बाद खेली 150 रनों की पारी

कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में युवराज सिंह ने पांच साल बाद 150 रनों की पारी खेल जबर्दस्त वापसी की। एक समय 25 रन पर तीन विकेट खोकर संकट से जूझ रही टीम इंडिया को युवराज ने शतक जमाकर सम्मानजनक स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। युवराज ने शतकीय पारी (150) के दौरान 21 चौके और 3 आसमानी छक्के लगाए। युवराज ने अपना आखिरी शतक 2011 विश्व कप में चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था।

युवराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 मार्च को खेले गए मैच में 123 गेंदों में 113 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे। युवराज की इस शतकीय पारी के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 80 रनों से हराया था। सीरीज शुरू होने से पहले युवराज ने अपने फैंस से वादा किया था कि वह वनडे मैचों में अपना दमखम दिखाएंगे और वापसी की पूरी दावेदारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने इच्छा जताई थी कि वह टीम में बेहतरीन वापसी करके 2019 विश्व कप में खेलेंगे।

Related posts

19th Asian Games: 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय सीनियर टीम की घोषणा, अलीगढ़ के रिंकू सिंह हुआ चयन

Rahul

एशियन गेम्स 2018: चीन के नाम रहा पहला गोल्ड, वुशु स्पर्धा में इस एथलीट ने किया कमाल

mahesh yadav

WTC FINAL: छठे दिन लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, लंच तक 130 पर पांच आउट

Shailendra Singh