मनोरंजन featured

‘हे राम’ फिल्म पर कमल हसन का बयान, कहा देश असहिष्णु बनता जा रहा है ऐसी फिल्म संभव नहीं

'हे राम' फिल्म पर कमल हसन का बयान

नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर राजनीति में आने वाले कमल हसन इन दिनों अपने एक बयान के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि कमल हसन ने ‘हे राम‘ जैसी फिल्म डायरेक्ट को लेकर कहा है कि मौजूदा समय में उनके लिए ‘हे राम‘ जैसी फिल्म का निर्माण करना संभव नहीं होगा क्योंकि पूरा देश असहिष्णु बनता जा रहा है।

'हे राम' फिल्म पर कमल हसन का बयान
‘हे राम’ फिल्म पर कमल हसन का बयान

मीडिया से बात करते हुए कमल हसन ने कहा कि 2000 में आयी ‘हे राम’ एक ‘बेहद प्रभावशाली फिल्म’ थी जिससे उनकी राजनीति और विचारधारा प्रदर्शित हुईं। हासन ने खुद ये फिल्म लिखी थी, उसका निर्माण-निर्देशन किया था और उसमें अभिनय भी किया।

राजनीतिक विचारधारा के बारे में जानने के लिए हे राम’ फिल्म देखें

इसके साथ ही कमल हसन ने अपनी फिल्म विश्वरूपम 2 के बारें में बात करते हुए कहा कि विश्वरूपम 2 का मसकद सीधा सीधा ऐसा नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मेरी राजनीतिक विचारधारा के बारे में जानना चाहते हैं तो ‘हे राम’ फिल्म देखें। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की फिल्म रिलीज करना संभव होगा। यह एक बेहद प्रभावशाली फिल्म है।

इसके साथ ही कमल हसन ने कहा कि ‘‘बिल्कुल, पूरा देश असहिष्णु बनता जा रहा है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे धर्मनिरपेक्ष दलों के व्यापक मंच में शामिल होंगे, हासन ने कहा, ‘‘मैं वह लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान दे रहा हूं। हम अवसरवादी नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनका ध्यान तमिलनाडु की राजनीति पर है।

बातस करें कमल हसन की राजनीति की तो हाल ही में कमल हसन ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बयान दिया है कमल हसने नेम कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं। जो पार्टी उनकी विचारधारा के साथ होगी वह उसके साथ हाथ मिलाएंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में कमल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोच्चि पहुंचे थें जहां उन्होंने राजनीति में आने का पहला कारण तमिलनाडु और देश की स्थिति में सुधार करना बताया था।

ये भी पढ़ें-

कमल हासन का सवाल -14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं हैं?

घर में लगी आग से बाल-बाल बचे कमल हासन, किए कई ट्वीट

चेन्नई में कमल हासन से मुलाकात करेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, होगी ये खास बात

Related posts

बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट में हत्या, वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर

Rahul

लखनऊ: पुराने लखनऊ में वेस्ट पुलिस ने किया गया फ्लैग मार्च

Shailendra Singh

मां बाप ने पार की हैवानियत की हद, दुपटे और कंडोम में भर कर फेंका नवजात को टॉयलेट में

piyush shukla