Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

प्रधाानमंत्री के दौरे मे भीड़ जुटाने के लिए खर्च होंगे 7 करोड़

unnamed प्रधाानमंत्री के दौरे मे भीड़ जुटाने के लिए खर्च होंगे 7 करोड़

क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी रैली में लोगों को लाने के लिए सरकार अपने राजकोष से 7 करोड़ 7200000 लाख रुपए खर्च कर रही हो। जी हां ऐसा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जयपुर का दौरा करेंगे और इस दौरे में भीड़ जुटाने के लिए 7 करोड़ 7200000 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। अलग-अलग जिलों से लोगों को लाया जाएगा जिसके लिए बसों का इंतजाम किया गया है। हर जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र से कम से कम 9300 लोगों को लेकर आए। जो लोग आएंगे वह 3 दिन तक जयपुर में रुकेंगे, उनके खाने रहने की व्यवस्था सरकार करेगी ।अब जरा आप ही सोचिए कि सरकार भीड़ जुटाने के लिए भी 7 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। क्या ये 7 करोड़ किसी योजना में खर्च नहीं हो सकते थे।unnamed प्रधाानमंत्री के दौरे मे भीड़ जुटाने के लिए खर्च होंगे 7 करोड़

जिलों से पीएम आवास योजना और मुद्रा योजना के 4300 लाभार्थी, उज्ज्वला के 1500, श्रमिक कार्ड के 1500, पालनहार योजना के 1000, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के 500, स्किल इंडिया के 300, सीएम जल स्वावलंबन के 300, भामाशाह स्वास्थ्य योजना के 250, स्कूटी वितरण के 200, तीर्थयात्रा और कृषि कर्जमाफी के 100-100 लाभार्थियों को लाने का लक्ष्य दिया गया है।

आपको बताते चलें कि इसी साल के आखिरी महीने में जयपुर में विधानसभा चुनाव है, और चुनावी साल में ऐसा दौरा जहां 7 करोड रुपए खर्च हो रहे हो राजनीति के लिहाज से काफी रोमांचक भी है और निराशाजनक भी। अब यह देखना होगा कि मोदी के सात करोड़ क्या कारनामा कर पाते हैं।

Related posts

IMO चुनाव में भारत ने पाया दूसरा स्थान, दो साल तक करेगा सदस्यता

Rani Naqvi

26 दिसंबर 2021 का पंचांग: रविवार, जानें आज का राहुकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के 7 पुलिस अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित, एक को दिया जाएगा  राष्ट्रपति पुलिस पदक

Rani Naqvi