featured देश

देश में कई रेल हादसों के पीछे साजिश की आशंका

is देश में कई रेल हादसों के पीछे साजिश की आशंका

नई दिल्ली। देश मे लगातार आतंकी संगठनों की नजर ट्रेनों पर रहने के दावे किए जो रहे हैं, पहे कानपुर और फिर अब बिहार से प्राप्त हो रही जानकारियों के अनुसार बताया जा रहा है कि आईएस लगातार अने मंसूबों को कामयाब करने और देश में आतंक का माहौल पैदा करने के लिए साजिश रच रहा है। ऐसे कास लगाए जा रहे हैं कि रविवार को आधं्रपदेश मं हुए रेल हादसों में भी आईएस का हाथ हो सकता है।

is देश में कई रेल हादसों के पीछे साजिश की आशंका
रेलवे ने आज आशंका जाहिर की है कि कुनेरू स्टेशन के पास पटरी के साथ छेड़छाड़ की गई, जिसके कारण आंध्रप्रदेश के विजियानगरम जिले में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। सूत्रों ने कहा, इस इलाके के नक्सलवाद से प्रभावित होने के कारण और गणतंत्र दिवस के करीब होने के कारण पटरी के साथ छेड़छाड़ किए जाने की कड़ी आशंका है। साजिश के संदेह से इनकार नहीं किया जा सकता।

सूत्रों ने कहा, रेलवे सुरक्षा आयुक्त दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए व्यापक जांच करेंगे। सूत्रों के अनुसार, एक मालगाड़ी इसी पटरी से सुरक्षित ढंग से निकल गई थी। गश्त करने वाले व्यक्ति ने भी पटरी की जांच की थी। हालांकि ट्रेनचालक को ट्रेन के पटरी से उतरने से ठीक पहले किसी पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी थी। ऐसा लगता है कि पटरी पर बड़ी दरार पड़ी होगी, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई।

Related posts

प्रणब मुखर्जी की फेक फोटो पर आरएसएस ने कहा, ‘यह संघ को बदनाम करने की घटिया चाल’

rituraj

तीन दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

bharatkhabar

बिहार में थाने के पास चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने बरामद किया आपत्तिजनक सामान

Rani Naqvi