खेल

आईएसएल : गोवा एफसी से भिड़ेगा मुम्बई सिटी

mumbai goa fc आईएसएल : गोवा एफसी से भिड़ेगा मुम्बई सिटी

मुम्बई। मुम्बई सिटी एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सत्र में आज एफसी गोवा से भिड़ना है। इस मैच में उसका लक्ष्य गोवा को हराकर आठ टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंचना होगा। तालिका में फिलहाल मुम्बई के आठ अंक है और वह दूसरे स्थान पर है। वैसे गोवा के नाम एक अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया है। 2014 में शुरू हुए इस लीग में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम पांच मैचों के बाद भी जीत का खाता नहीं खोल सकी है। गोवा को चार में से तीन मैचों में हार मिली है और उसका एक मैच ड्रा रहा है।

mumbai_goa_fc

गोवा के कोच जीको ने यहां गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, हम अच्छा खेल रहे हैं। हम उन मैचों में भी अच्छा खेले हैं, जिनमें हम हारे हैं। इन मैचों के परिणाम अलग हो सकते थे। हम दो मैच अपनी गलती से हारे।डिफेंस गोवा के लिए मुश्किल का सबब है। यह टीम अब तक सात गोल खा चुकी है। अब उसका सामना एक एसी टीम से है, जो काफी संगठित दिखाई दे रही है।

कोस्टा रिका के कोच एलेक्जेंडर गुइमाराएस की देखरेख में मुम्बई ने इस सत्र में खुद को काफी हद तक बदला है। गुइमाराएस ने कहा, “दिल्ली के खिलाफ हमने शानदार खेल दिखाया था। इस तरह के मैच लीग के स्वास्थय के लिए अच्छे होते हैं। हालांकि मुम्बई की अग्रिम पंक्ति अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। डिएगो फोर्लान के पेनाल्टी को छोड़कर उसके सभी चार गोल मिडफील्डरों और विंगरों ने किए हैं। गुइमाराएस ने कहा था कि पहले दो मैचों में खेलने वाले फोर्लान बाकी के तीन मैचों में नहीं खेल सके थे लेकिन वह गोवा के खिलाफ खेलेंगे।

Related posts

सनराइजर्स हैदराबाद में वॉर्नर की कमी पूरी करेंगे एलेक्स हेल्स

lucknow bureua

2018 में एक हज़ार वनडे रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने जॉनी बेयरस्टो

mahesh yadav

रणजी ट्रॉफी : सौराष्ट्र ने हरियाणा को चटाई धूल, 31 रनों से दर्ज की जीत

Breaking News