Breaking News featured दुनिया

आईएस की थी क्रिसमस पर अमेरिका को दहलाने की साजिश, एफबीआई ने की नाकाम

crismas आईएस की थी क्रिसमस पर अमेरिका को दहलाने की साजिश, एफबीआई ने की नाकाम

सैन फ्रांसिस्कों। अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरों ने क्रिसमस के मौके पर सैन फ्रांसिस्कों के पर्यटक स्थलों को दहलाने की आईएस की साजिश को नाकाम कर दिया है। एफबीआई ने इस योजना का प्लान बना रहे पूर्व नौसेना अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है, अधिकारी के आईएस से प्रभावित होने की बात सामने आ रही है। एफबीआई की जानकारी के मुताबिक 26 वर्षिय एवरिट एरॉन जेमसन पर प्रशासन की नजर सितंबर में पड़ी थी, जोकि सोशल मीडिया के जरिए जिहादियों के समर्थन में पोस्ट डालता था। यहीं नहीं जेमसेन ने 31 अक्टूबर को मैनहैट्टन में हुए हमले का फेसबुक पर जशन भी मनाया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी।

crismas आईएस की थी क्रिसमस पर अमेरिका को दहलाने की साजिश, एफबीआई ने की नाकाम

एफबीआई के एक विश्वसनीय सूत्र ने एफबीआई को जेमसन की साजिश के बारे में जानकारी दी थी। इस महीने की शुरुआत में एफबीआई के एक अंडरकवर एजेंट ने आईएस का सदस्य बनकर जेमसन में संपर्क साधा था। जेमसन ने 2009 में अमेरिकी मैरिन कॉर्प्स में अपने दिनों के बारे में बात की, जब उन्हें धोखाधड़ी की वजह से बर्खास्त कर दिया था क्योंकि उन्होंने अपने अस्थमा संबंधी बीमारी का कभी भी उल्लेख नहीं किया था।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एफबीआई के अंडरकवर एजेंट ने जब जेमसन से संपर्क साधा था तो जेमसन ने क्रिसमस पर सैन फ्रांसिस्को में हमले के बारे में बताया था। उसकी योजना एक दूरस्थ क्षेत्र में बम बनाने की और उन्हें कैलिफोर्निया के मोडेस्टो के किसी घर में रखने की थी। न्याय विभाग के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने जारी बयान में कहा कि आज हमारे बेहतरीन अधिकारियों ने एक बार फिर अमेरिका के खिलाफ साजिश को विफल कर दिया।

Related posts

Share Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी बढ़त

Rahul

पीएम ने कहा विपक्ष की भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने की कोशिश

shipra saxena

यूपी में ‘मेडिकल डिवाइस पार्क’ को केंद्र की हरी झंडी, सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

Saurabh