दुनिया

सीरिया में आईएस ने सिलसिलेवार विस्फोटों की जिम्मेदारी ली

syria flag सीरिया में आईएस ने सिलसिलेवार विस्फोटों की जिम्मेदारी ली

न्यूयार्क। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया में सोमवार को हुए सिलसिलेवार छह बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। इन विस्फोटों में 48 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादी समूह की ‘अमाक समाचार’ एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आईएस के छह आत्मघाती हमलावरों ने तारटस, होम्स, हासाका और दमिश्क में सिलसिलेवार विस्फोटों को अंजाम दिया। बयान में बताया गया कि एक हमलावर ने खुद को दमिश्क के साबूरा क्षेत्र में स्थित सैन्य जांच चौकी के पास उड़ा लिया। वहीं एक अन्य हमलावर ने होम्स में स्थित जांच चौकी के पास विस्फोटित कर दिया।

syria flag

आईएस ने कहा कि हासाका में एक हमलावर ने कुर्द सुरक्षा बलों की जांच चौकी असायिश के पास खुद को उड़ा लिया। बयान के अनुसार, तटीय शहर तारटस में तीन आत्मघाती हमलावरों ने शहर के प्रवेश द्वार की जांच चौकी पर खुद को उड़ा लिया, जिनमें से एक हमलावर ने विस्फोटक से लदे वाहन और अन्य दो हमलावरों ने विस्फोटक बेल्ट के साथ खुद को उड़ाया।

 

Related posts

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री विलियमसन बर्खास्त, इस आरोप के तहत हुई कार्रवाई

bharatkhabar

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई ने की छापेमारी, मिले कई जरूरी दस्तावेज

Nitin Gupta

विरोध-प्रदर्शन के चलते ईरान में अंग्रेजी पढ़ाने पर लगी रोक

Rani Naqvi