पंजाब

पंजाब कांग्रेस में अंदरुनी कलह हुई तेज, नेताओं ने एक-दूसरे को संन्यास लेने की दी सलाह

Amrinder Singh पंजाब कांग्रेस में अंदरुनी कलह हुई तेज, नेताओं ने एक-दूसरे को संन्यास लेने की दी सलाह

चंडीगढ़। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है। ताजा मामला कैप्टन अमरिंदर सिंह, हंस राज हंस और राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह दुलो के बीच का है। दरअसल दलित नेता हंस राज हंस कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं और हंस राज हंस और शमशेर सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद चल रहा है। लेकिन ये विवाद उस समय और बढ़ गया जब पार्टी के नेता एक-दूसरे पर उम्र को लेकर जुबानी जंग करने लगे।

Amrinder Singh

हाल ही में कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिना नाम लिए राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह दुलो को नसीहत दी थी कि सीनियर नेताओं को उम्र के आधार पर पार्टी छोड़ देनी चाहिए। जिसके बाद शमशेर सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और दलित नेता हंस राज हंस पर निशाना साधते हुए कहा कि कैप्टन मेरे से 10 साल बड़े है इसलिए पहले वो राजनीति छोड़े उसके बाद मैं छोड़ दूंगा। हंस को बादलों ने साजिश के तहत कांग्रेस में भेजा है ताकि पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुंच सकें। वहीं कांग्रेस में चल रही अंदरुनी कलह पर बात करते हुए अकाली दल के सीनियर नेता ने कहा कि पहले कांग्रेस अपनी पार्टी के अंदरुनी झगड़े को सुलझा ले फिर अकाली-भाजपा पर वार करें।

Related posts

पंजाब: ड्रग्स तस्करों को मिलेगी फांसी! राज्य सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव

Ankit Tripathi

पंजाब के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया डॉक्टरों का धन्यवाद

Rani Naqvi

Punjab: भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से की मुलाकात, 16 मार्च को सीएम पद की लेंगे शपथ

Neetu Rajbhar