featured देश राज्य

मुजफ्फुरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के ऊपर फेंकी गई स्याही

मुजफ्फुरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के ऊपर फेंकी गई स्याही

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फुरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के ऊपर स्याही फेंकी गई है। साथ ही उसके मुंह पर कालिख भी पोती गई है। बालिका गृह चलाने वाले बृजेश ठाकुर को आज कोर्ट में पेश किया गया और इसी दौरान कुछ महिलाओं ने बृजेश ठाकुर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। महिलाओं ने बृजेश ठाकुर के ऊपर स्याही फेंकते हुए कालिख भी पोती। महिलाओं का गुस्सा देखते हुए भारी सुरक्षा के बीच बृजेश को कोर्ट में पेश किया गया।

 

brijesh thakur मुजफ्फुरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के ऊपर फेंकी गई स्याही

 

ये भी पढें:

मुजफ्फरपुर रेप कांड पर विपक्ष का निशाना, कहा शर्म आ रही है तो दोषियों पर कार्रवाई करें
मुजफ्फरपुर रेप कांड:आज जंतर-मंतर पर तेजस्वी यादव का कैंडल मार्च और धरना

 

इससे पहले रेप कांड के मास्टरमांइड बृजेश ठाकुर का बड़ा बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा कि मंजू वर्मा के पति से उनकी सिर्फ राजनीतिक मुद्दों पर बात होती थी। बृजेश ने कहा कि मेरा मधु वर्मा से कोई रिश्ता नहीं है, जो कुछ हो रहा है वह मेरे खिलाफ साजिश है। ठाकुर ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होने की सोच रहे थे और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ने वाला था। उन्होंने कहा कि जो 54 हजार देने की बात की जा रही है, वो प्रलोभन दिया गया है। ये लोग हमारे अखबार को बंद कराना चाहते हैं। ठाकुर ने कहा कि मुजफ्फरपुर से ही टिकट मिलना तय हो गया था।

 

वहीं मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामले में बिहार सरकार की कार्रवाई तेज होती जा रही है। दो दिन पहले सरकार ने 14 जिलों में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत सहायक निदेशक और बाल संरक्षण पदाधिकारी पद पर तैनात अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं मंगलवार को मुजफ्फरपुर SSP हरप्रीत कौर ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है।

 

ये भी पढें:

मुजफ्फरपुर रेप कांड पर तेजस्वी ने नीतीश के सुशासन पर उठाए सवाल कहा, आप कैसे चुप रह सकते हैं
मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी,कहा- हम शर्मिंदा हैं, पापी बचेंगे नहीं

 

By: Ritu Raj

Related posts

कनाडा में गर्मी ने मचाया कोहराम,लू लगने से अब तक 17 लोगों की हुई मौत

rituraj

अल्मोड़ा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

pratiyush chaubey

जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रहे आतंकी हमले, रहस्यमयी विस्फोट में घायल हुए पांच नागरिक

Neetu Rajbhar