बिज़नेस

इंफोसिस को तीसरी तिमाही में 3708 करोड़ का मुनाफा

bu 5 इंफोसिस को तीसरी तिमाही में 3708 करोड़ का मुनाफा

बैंग्लुरू। भारत की अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी ने 3708 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस तिमाही में कंपनी ने पिछली तिमाही के मुकाबले 2.8 फीसदी बढ़त हुई है। शुक्रवार को इंफोसिस की तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का ने बताया कि कंपनी ने 31 दिसम्बर, 2016 को खत्म हुई तिमाही में 17273 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ कंपनी ने सालाना दर पर 8.6 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए 3708 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया। ये जरुर रहा कि पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के कारोबार में 0.2 फीसदी की कमी देखी गई।

bu 5 इंफोसिस को तीसरी तिमाही में 3708 करोड़ का मुनाफा

इस मौके पर कंपनी के सीईओ एवं एमडी विशाल सिक्का ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्तीय आंकड़ें हमारी अपेक्षा के अनुरुप ही रहे हैं। हमने इस साल में तीसरी बार अपने लक्ष्यों को पुर्ननियोजित किया है। हमने साल के शुुरुआत में ही विकास दर 8.4 फीसदी से 8.8 फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

Related posts

कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जाने क्या हुआ रेट

Rani Naqvi

आयकर विभाग ने किया 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का खुलासा

Rani Naqvi