बिज़नेस

भारत की विकास दर पहुंची 7 फीसदी : विश्व बैंक

World Bank भारत की विकास दर पहुंची 7 फीसदी : विश्व बैंक

नई दिल्ली। विश्व बैंक ने अपने ग्लोबल इकॉनामिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट में भारत की विकास दर 7 फीसदी रहने का आंकलन किया है। साथ ही आगे आने वाले दो साल के लिए भारत की विकास दर 7.6 फीसदी और 7.8 फीसदी रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

World Bank भारत की विकास दर पहुंची 7 फीसदी : विश्व बैंक

विश्व बैंक ने बुधवार को जनवरी, 2017 की ग्लोबल इकॉनामिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया की साल 2017 केे लिए विकास दर 2.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। जो पिछले साल, 2016 की तुलना में 0.1 फीसदी कम है। रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक विकास दर साल 2018 तक 2.9 फीसदी रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट में भारत की विकास दर साल 2016 में 7.0 फीसदी रहने का आंकलन किया गया है। वहीं आने वाले साल 2017 में 7.6 फीसदी रहने का पूर्वानुमान लगाया है। साल 2018 में भारत की विकास दर 7.8 फीसदी रहने का अनुमान है। जानकारों की मानें तो जब पूरी दुनिया की विकास दर 2.7 फीसदी रहने का अनुमान है| ऐसे में भारत की विकास दर 7 फीसदी रहना अच्छा संकेत है। साथ ही विश्व बैंक की रिपोर्ट बता रही है कि भारत आगे दो साल में और ज्यादा विकास करेगा।

Related posts

अब कर सकेंगे WhatsApp की पर्सनल चैट को Gmail में सेव, जानिए क्या है तरीका

Trinath Mishra

दिवाली पर ड्रैगन को लगेगी 50,000 करोड़ की चपत, जानिए ये है वजह

Rahul

आखिर क्या होती है गोल्ड हॉल मार्किंग, जानिए मार्किंग का पैमाना

Aditya Mishra