Breaking News देश

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां

indian army गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों-शोरों पर है। सोमवार को भारतीय सेना ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। इस बार गणतंत्र दिवस का जश्न बेहद ही खास होने वाला है। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली परेड में 23 झांकियां नजर आने वाली है। इन 23 झांकियों में से 17 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी।

jammu and kashmir गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां

झांकियों में काफी कुछ और खास

इस बार की रैली काफी खास होने वाली है। केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप की झांकी 23 साल बाद परेड में शामिल होंगी, तो दूसरी तरफ साल 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद हुए हिंसा और प्रदर्शन की वजह से पर्यटकों की संख्या कम हुई है और इससे प्रदेश पर क्या असर पड़ा है इसका नजारा भी झांकी में देखने को मिलेगा।

maharashtra गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां

तिलक की कहानी

मिली जानकारी के मुताबिक इस बार महाराष्ट्र की झांकी स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 160वीं सालगिराह के आधार पर बनाई जाएगी। इस झांकी में तिलक की कई कहानियों को दर्शाया जाएगा। इनमें बताया जाएगा कि कैसे उन्होंने केसरी अखबार शुरू किया, कैसे उन्होंने गणेश उत्सव की शुरुआत की और फिर कैसे मांडला जेल गए। इतना नहीं कई और तिलक की कहानियां भी झांकी में देखने को मिलेगी।

haryana गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां

बेटी-बचाओ और बेटी पढ़ाओ

हरियाणा की सरजमीं से बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम की झलक भी गणतंत्र दिवस की परेड में देखने को मिलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा की झांकी को इसी मुहिम के तहत तैयार किया जा रहा है। हरियाणा की झांकी में देश की बेटियों की हौसलों की कहानी और उनकी उपलब्धातओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Related posts

गुजरात: तेज हवाओं के चलते गिर सोमनाथ में डूबी 15 नावें, कई मछुवारें लापता

Rahul

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सितारों नें मांगे वोट

piyush shukla

दोस्तों ने उड़ाया मज़ाक बनी IAS टॅापर

Srishti vishwakarma