देश

कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिपुरा में मतदान जारी

tripura voting कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिपुरा में मतदान जारी

अगरतला। त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। त्रिपुरा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बरजाला और खोवाई सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता उत्तम भौमिक ने बताया, दोनों विधानसभा सीटों में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। इसके साथ ही त्रिपुरा पुलिस महानिदेशक के. नागराज ने बताया, दोनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से उपचुनाव के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बल – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की नौ कंपनियों को चुनावी विधानसभा क्षेत्रों और उनके आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।

tripura-voting

पुलिस प्रमुख ने कहा, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावा, आतंकवाद रोधी प्रशिक्षित टीएसआर (त्रिपुरा स्टेट राइफल्स) सहित राज्य बलों को भी पर्याप्त संख्या में बरजाला और खोवाई विधानसभा क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।पार्टी में भीतरी फूट के चलते छह जून को कांग्रेस विधायक जीतेंद्र सरकार के इस्तीफे के बाद बरजाला सीट और मार्क्‍सवादी कमुयनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक समीर देव सरकार के निधन के बाद खोवाई विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। दोनों विधानसभा सीटों में से प्रत्येक पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

Related posts

Paytm CEO: 27 की उम्र में कमाते थे महज 10,000, आज है अरबों के मालिक

Neetu Rajbhar

Good News: यूपी में बस 85 कोरोना मरीज, 44 जिले कोरोना मुक्त

Nitin Gupta

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, जाने कब कहां होगा मतदान

Rani Naqvi