देश

सेना हर कीमत पर देश की रक्षा करेगी : दलबीर सिंह सुहाग

Dalbeer singh suhag सेना हर कीमत पर देश की रक्षा करेगी : दलबीर सिंह सुहाग

पटना| भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय सेना किसी भी कीमत पर देश की रक्षा करेगी। बिहार रेजिमेंट सेंटर की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में भाग लेने दानापुर सैन्य छावनी पहुंचे जनरल सुहाग ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए काफी गौरवशाली है।पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे से जनरल सुहाग सीधे दानापुर सैन्य छावनी पहुंचे, जहां उन्हें रेजिमेंट के परेड मैदान में जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

dalbeer-singh-suhag

सेनाध्यक्ष ने ड्रील मैदान में हीरक जयंती समारोह पर आयोजित मोटरसाइकिल डिस्प्ले, कलर प्रजेंटेशन व मिलन परेड में भाग लिया। उन्होंने परेड में रेजिमेंट की तीन नई बटालियनों 18वीं, 19वीं व 20वीं को कलर प्रजेंटेशन में ध्वज प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “उन्हें पूरा यकीन है कि ये तीनों यूनिटें अपने कार्यो पर खरा उतरेंगी और हमारे जवान सेना और देश का नाम रौशन करते रहेंगे।सेनाध्यक्ष के आगमन को लेकर सैन्य छावनी के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शनिवार सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक छावनी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

बिहार रेजिमेंट अपने गौरवशाली 75 वर्ष पूरे कर रही है। हीरक जयंती के अवसर पर दानापुर सैन्य छावनी में शानदार तैयारी की गई है। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत शनिवार को हुई। समारोह का समापन सोमवार को होगा।इस समारोह में भाग लेने के लिए देशभर से सैन्य अधिकारी और इस रेजिमेंट में सेवा दे चुके पूर्व सैन्य अधिकारी दानापुर पहुंचे हैं।

Related posts

सुशील मोदी ने ट्वीट कर साधा लालू यादव पर निशाना, लालू ने गरीबों के नाम पर राजनीति कर अवैध सम्पत्ति बनाई

Ankit Tripathi

अमित शाह के तेलंगाना दौरा पर, असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना कहा, बीजेपी नहीं खोल पाएगी खाता

mohini kushwaha

पीएम से माफी मंगवाने पर अड़ी कांग्रेस, उपराष्ट्रपति बोले पीएम माफी नहीं मांगेंगे

Breaking News