देश

रतन टाटा ने कहा, नोटबंदी सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार, करें समर्थन

Ratan Tata रतन टाटा ने कहा, नोटबंदी सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार, करें समर्थन

नई दिल्ली। औद्योगिक समूह टाटा संस के अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा ने शनिवार को कहा कि सरकार का नोटबंदी कार्यक्रम भारतीय इतिहास के श्तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारश् में से एक है और इसके कार्यान्वयन को देश के समर्थन की जरूरत है। टाटा ने ट्वीट कर कहा, नोटबंदी कार्यक्रम भारतीय इतिहास के तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार में से एक है और बाकी दो लाइसेंसराज की समाप्ति और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) है।

ratan-tata

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा हाल के दिनों में मोबाइल और डिजिटल लेनदेन पर जोर देने से हम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था से कैशलेस अर्थव्यवस्था की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। यह दीर्घकालिक रूप में गरीबों और वंचितों के लिए फायदेमंद होगा। काले धन से निपटने के लिए सरकार ने 8 नबंवर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया।

टाटा ने कहा, भारत में समानान्तर काले धन की अर्थव्यवस्था से कर चोरी, काले धन को वैध बनाने की गतिविधियां और भ्रष्टाचार पनपता है। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के माध्यम से कालेधन की अर्थव्यवस्था के खिलाफ युद्ध छेड़ने का जबरदस्त साहस दिखाया है। इससे पहले 24 नबंवर को किए गए ट्वीट में टाटा ने सरकार को कुछ राहत भरे कदम उठाने की सलाह दी थी। इनमें गरीबों को जिस प्रकार आपदा के दौरान दैनिक जरूरतों के लिए विशेष सहायता दी जाती है, वैसी सहायता मुहैया कराने की बात कही थी।

Related posts

पीएमसी बैंक पंजाब में संचालित पीएससीबी, डीसीसीबी से जुड़ा नहीं है

Trinath Mishra

पीएम मोदी का कश्मीर दौरा, किशनगंगा पनबिजली परियोजना का करेंगे उद्घाटन

lucknow bureua

अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में बोले राष्ट्रपति ‘नया भारत तेजी से आकार ले रहा है’

Rahul srivastava