देश

नोटबंदी पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Rajyasabha 1 नोटबंदी पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली| नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष का शोर-शराबा बुधवार को भी जारी रहा, जिसके कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष तथा सत्तापक्ष के सदस्यों के बीच तीखी जुबानी जंग हुई, जिसके कारण उपसभापति ने सदन में हंगामे के लिए सत्ता पक्ष को डांट लगाई। राज्यसभा के उपसभापति पी.जे.कुरियन ने कहा, “मैं पहली बार सत्ता पक्ष को इस तरह का आचरण करते देख रहा हूं।” उन्होंने सदन में हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी।

rajyasabha

विपक्षी सदस्य को बोलने देने की अनुमति देने के सभापति के अधिकार पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा सवाल उठाए जाने से नाराज कुरियन ने उन्हें डांट लगाई।विपक्षी सदस्य सभापति की आसंदी के निकट आ गए और नारे लगाने लगे, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में तेज आवाज में नारे लगाए। शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।

 

Related posts

देश को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा: लव अग्रवाल

Rani Naqvi

तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप पर PM मोदी हुए भावुक ,दोनों देशों में अब तक हुई 5021 मौतें

Rahul

योग से तन, मन और आत्मा शुद्ध होती हैं: राजनाथ

bharatkhabar