देश

श्रीलंका के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे भारत

President of india श्रीलंका के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे भारत

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना रविवार को दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं और इस दौरान वह तंबाकू नियंत्रण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, रविवार की शाम भारत पहुंचने के बाद सिरिसेना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे। इसके बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपोजिशन मार्ट में वैश्विक तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन के सातवें सत्र में हिस्सा लेंगे।

president-of-india

सोमवार की शाम सिरिसेना के श्रीलंका लौट जाने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि भारत तंबाकू नियंत्रण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के फ्रेमवर्क कन्वेंशन के लिए हर दूसरे वर्ष होने वाले सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। तंबाकू सेवन में कमी लाने के लिए यह एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय संधि है।

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 180 देशों के प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा लेने की उम्मीद है। भारत के साथ इस समय चल रहे खराब संबंधों के कारण पाकिस्तान ने इस सम्मेलन में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।

Related posts

भारत में होगी अफगान मुद्दे पर NSA की बैठक, रूस, अमेरिका और शियाई देश होंगे शामिल, चीन-पाक से नहीं उम्मीद

Rani Naqvi

डोनाल्ड ट्रंप ने  साबरम‍ती आश्रम में बापू को किया नमन,  पत्नी संग चरखे पर काता सूत

Rani Naqvi

गणतन्त्र दिवस की परेड में दिखाई देगी राम मंदिर के माॅडल की झांकी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हो सकते हैं शामिल

Aman Sharma