देश

ट्विटर पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने मोदी का साथ छोड़ा

Twitter bids expected to come in this week ट्विटर पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने मोदी का साथ छोड़ा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन पर लगाम लगाने का फैसला उन पर भारी पड़ता दिख रहा है। देश में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने के फैसले के बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मोदी के तीन लाख से अधिक फालोअर ने उनका साथ छोड़ दिया है।

twitter-bids-expected-to-come-in-this-week

ट्विटर की ओर से प्राप्त सूचना के मुताबिक, मोदी के नोट संबंधी ऐलान के बाद ट्विटर पर उनके 3,13,312 फॉलोअर ने उनका साथ छोड़ दिया।

मोदी के ट्विटर पर 2.4 करोड़ से अधिक फॉलोअर रहे हैं। मोदी ने देश में काले धन पर लगाम लगाने के लिए आठ नवंबर को 500 और 1,000 के नोट को बंद करने का ऐलान किया था।

Related posts

पीएनबी घोटला: सुप्रीम कोर्ट में उठी एसआईटी जांच की मांग, केंद्र ने किया विरोध

Vijay Shrer

मां ने हंसिया से काटी नवजात बेटी की उंगलियां, 6 उगलियों के साथ पैदा हुई थी बेटी

mahesh yadav

हिरासत में उमर ने नहीं कराई शेविंग, महबूबा मुफ्ती कर रही इबादत

Rani Naqvi