देश

ब्रिक्स सम्मेलन के लिए कमल प्रतीक चिन्ह पर कांग्रेस को ऐतराज

Brics ब्रिक्स सम्मेलन के लिए कमल प्रतीक चिन्ह पर कांग्रेस को ऐतराज

पणजी| गोवा में कांग्रेस के एक सांसद ने निर्वाचन अधिकारियों को दी गई एक शिकायत में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ‘कमल’ के प्रतीक चिन्ह पर आपत्ति जताई है। राज्यसभा सांसद शांताराम नाईक ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का राजनीतिकरण कर रही है।

brics

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नाईक ने कहा, “ब्रिक्स सम्मेलन के लिए कमल प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि राज्य में साल 2017 के शुरुआत में चुनाव होने हैं।अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण नावती को शिकायत सौंपने के बाद नाईक ने कहा, “कमल को प्रतीक चिन्ह के रूप में इस्तेमाल कर भाजपा ब्रिक्स का भगवाकरण कर रही है। कमल भाजपा का भी प्रतीक चिन्ह है।”

नाईक ने भाजपा के कमल निशान के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की। गोवा में 8वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 15-16 सितंबर को निर्धारित है।

Related posts

Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय की मतगणना का हाल

Rahul

आरबीआई का अधिकारी बन ठगने वाले दो गिरफ्तार

Rahul srivastava

भारत-पाक सीमा पर बनेंगे नए बंकर, सरकार ने दिया एनबीसीसी को ठेका

lucknow bureua