देश

आईएस के पांच संदिग्धों के खिलाफ आरोप तय

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley आईएस के पांच संदिग्धों के खिलाफ आरोप तय

नई दिल्ली|  सोमवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद के आरोप तय किए। इन पर हरिद्वार के अर्ध कुंभ मेले और दिल्ली के सामरिक ठिकानों को निशाना बनाने की साजिश का आरोप है। अदालत के सूत्रों के अनुसार, जिला न्यायाधीश अमर नाथ ने बंद कमरे में हुई कार्यवाही के दौरान इन पर आपराधिक साजिश, गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोप तय किए।22-terrorist-of-boko-haram-died-in-nigeria

संदिग्धों में मोहम्मद अजीमुशान, ओसामा, अखलाकुर रहमान उर्फ अखलाक, मेराज उर्फ मोनू और मोहसिन इब्राहिम सैयद शामिल हैं। आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया और मुकदमे की मांग की। इसके बाद, अदालत ने अभियोजन पक्ष के गवाहों का बयान दर्ज करने के लिए 15 दिसंबर की तरीख तय की। सैयद को 5 फरवरी को और अन्य चार को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों को किया गया रवाना, धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में कराए जाएंगे चुनाव

Aman Sharma

गुजरात चुनावः 6 मतदान केंद्र पर फिर से शुरु हुए मतदान, कल आएंगे नतीजे

Vijay Shrer

सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब मार्च नहीं फरवरी में होंगी

Srishti vishwakarma